Quantcast
Channel: sad shayari – ishyari.in
Viewing all articles
Browse latest Browse all 98

sad shayari in hindi for girlfriend facebook whatsapp

$
0
0

Here we come with some special and heart touching sad shayari in hindi ,This platform is specifically created for such soft people who want to share their sad shayari in hindi.

sad shayari in hindi for love bewafa 2 line

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखें,
हंस के कह देती हूँ रात को सो न सकी,
लाख चाहूँ भी मगर ये कह न सकूँ,
रात को रोने की हसरत थी मगर रो न सकी…

अजीब तरह से सोचा था ज़िंदगी के लिए,
जीना मारना था सिर्फ उसी के लिए,
वो मुझको तनहा छोड़ गयी तो यक़ीन आया,
की कोई भी नहीं मरता किसी के लिए

ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना

अब आंसूंओं को आँखों में सजाना होगा,
चिराग तो बुझ गए पर खुद को जलना होगा,
न समझना की तुमसे बिछड के खुश हैं हम,
हमें लोगों की खातिर मुस्कुराना होगा

दिल के सागर में लहरें उठाया न करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यूँ तड़पाया न करो….

प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें जिन्दा ही मार गए

इस दुनिया में कोई किसी के लिए कुछ भी नहीं करता,
मरने वाले के साथ हर कोई नहीं मरता,
अरे मरने की बात तो दूर रही,
यहाँ तो ज़िंदगी है फिर भी मुझे कोई याद नहीं करता ….

Related Shayari:

The post sad shayari in hindi for girlfriend facebook whatsapp appeared first on Shayari Hindi Love Sad Funny.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 98

Trending Articles