Trending Hindi dard shayari by ahmed faraz in hindi . . .
रुखसत कर दो मुझे इस जमाने से
गम ही गम मिला मुझे दिल लगाने से
मेरी हालत पर जरा भी रहम ना आया
हम गुजर गए टूटे हुए पैमाने से ! ! !
मेरी वफाओ से ऐतराज ना करोभरी महफ़िल में बदनाम मुझे आज ना करोबड़े अरमान से हम प्यार लेकर आये हैदगा देकर हमें नाराज़ ना करो ! ! !
Latest Hindi dard shayari on mohbbat ,ishq ,pyar . . .
उनसे मोहब्बत हमे काश ना होतीतो ये उदासी मेरे पास ना होतीवफ़ा के नाम पर सजा मिला हैं मुझेथोड़ा जी लेते जो वो बेवफा ना होती ! ! !
अगर वो बेवफा होते तो कुछ और बात होतीअगर दिलरुबा होते तो ना गम की ये रात होतीदिल से वो अगर दिल की हालत समझतेतो मोहब्बत हमारी जरूर कामयाब होती ! ! !
Hindi dard shayari on bewafai,dhokha,Tadap . . .
हमसे दगाबाजी कभी प्यार ना करनाहमारे सिवा किसी का इंतज़ार ना करनादुनिया से मिटा देंगे हम तेरे चाहने वालों कोतुम भूले से भी किसी को प्यार ना करना ! ! !
लाखों बार जुडकर टूटा ये दिल बेचारा हैंगैरों की ठोकर का नहीं तेरी बेवफाई का मारा हैतुमने तो मुझे किसी काबिल नहीं छोड़ा हैफिर भी तेरी याद में हमने एक-एक पल गुजारा है ! ! !
Hindi dard shayari by galib in urdu . . .
माना की सनम आप बेवफा हो गएबिन शराब के ही नशा हो गएपहले वो गैरों को देखते ही नहीं थेआज गैर उनके लिए खुदा हो गए ! ! !
The post Hindi dard shayari appeared first on iShayari.