Quantcast
Channel: sad shayari – ishyari.in
Viewing all articles
Browse latest Browse all 98

Hindi dard shayari

$
0
0
Trending Hindi dard shayari by ahmed faraz in hindi . . .

रुखसत कर दो मुझे इस जमाने से

गम ही गम मिला मुझे दिल लगाने से

मेरी हालत पर जरा भी रहम ना आया

हम गुजर गए टूटे हुए पैमाने से   ! ! !

मेरी वफाओ से ऐतराज ना करो
भरी महफ़िल में बदनाम मुझे आज ना करो
बड़े अरमान से हम प्यार लेकर आये है
दगा देकर हमें नाराज़ ना करो   ! ! ! 
Latest Hindi dard shayari on mohbbat ,ishq ,pyar . . . 
उनसे मोहब्बत हमे काश ना होती
तो ये उदासी मेरे पास ना होती
वफ़ा के नाम पर सजा मिला हैं मुझे
थोड़ा जी लेते जो वो बेवफा ना होती  ! ! !
अगर वो बेवफा होते तो कुछ और बात होती
अगर दिलरुबा होते तो ना गम की ये रात होती
दिल से वो अगर दिल की हालत समझते
तो मोहब्बत हमारी जरूर कामयाब होती  ! ! !
Hindi dard shayari on bewafai,dhokha,Tadap  . . .
हमसे दगाबाजी कभी प्यार ना करना
हमारे सिवा किसी का इंतज़ार ना करना
दुनिया से मिटा देंगे हम तेरे चाहने वालों को
तुम भूले से भी किसी को प्यार ना करना   ! ! !
लाखों बार जुडकर टूटा ये दिल बेचारा हैं
गैरों की ठोकर का नहीं तेरी बेवफाई का मारा है
तुमने तो मुझे किसी काबिल नहीं छोड़ा है
फिर भी तेरी याद में हमने एक-एक पल गुजारा है  ! ! !  
Hindi dard shayari by galib in urdu . . . 
माना की सनम आप बेवफा हो गए
बिन शराब के ही नशा हो गए
पहले वो गैरों को देखते ही नहीं थे
आज गैर उनके लिए खुदा हो गए   ! ! !

The post Hindi dard shayari appeared first on iShayari.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 98

Trending Articles